Chaumahla Mela 2023: चौमहला में मेला 4 से 14 अप्रेल तक
Chaumahla Mela 2023: ग्राम पंचायत द्वारा मेला 4 अप्रेल से 14 अप्रेल तक मेला मैदान गंगधार में आयोजित किया जाएगा ।
सरपंच प्रेमलता अशोक भण्डारी ने बताया कि यह मेला काफी पुराना होने के कारण दूर दूर के व्यापारी यहां आकर अपना व्यापार व्यवसाय करते है। व्यापारियो द्वारा विभिन प्रकार दुकानों को लगाया जाता है।
मेले में मनोरंजन के लिये झूला चकरी, सिनेमा, सर्कस आदि भी आते है। ग्राम पंचायत द्वारा मेले में पानी, बिजली, सफाई की समुचित व्यवस्था की जाती है।
चौमहला के मेले को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा मेला मैदान में साफ सफाई शुरू करवा दी है।
मेले का महत्व
मेले का हमारे देश में विशेष महत्व है। मेले में सैकड़ों दुकानें होती हैं, जो विभिन्न उत्पादों को बेचती हैं। जो लोग मेला देखने के लिए एकत्रित होते हैं, वह अपने मनपसंद चीज़ो को खरीद सकते है। गाँव के मेले में आमतौर पर खिलौने, फेरीवालों की दुकाने, बच्चो के लिए खेल और मिठाई बेचने वाले जैसे चीज़ें आयोजित किये जाते है।