Railway Free Water Service: चौमहला रेल्वे स्टेशन पर फ्री जल सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंम

Railway Free Water Service: चौमहला रेल्वे स्टेशन पर फ्री जल सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंम

Chaumahla Railway Free Water Service: गुरुवार को रेल्वे स्टेशन पर फ्री जल सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ विधि विधान के साथ हुआ। प्याऊ से भीषण गर्मी में आने व जाने वाली ट्रेनों पर यात्रियों को ठंडा पानी पिलाया जावेगा।

कोटा मंडल के चौमहला रेल्वे स्टेशन पर गत 39 वर्षों से रेल यात्रियों को निशुल्क शीतल जल पिलाने का कार्य हो रहा है।

चौमहला स्टेशन अपनी पहचान का मोहताज नही है जैसे ही यात्री ट्रेने स्टेशन पर रुकती है। ठंडा पानी ,ठंडा पानी ,निःशुल्क शीतल जल पीजिए, जैसी आवाजो से यात्रियों को पता चल जाता है कि चौमहला का रेल्वे स्टेशन आ गया है विगत 39 वर्षों से भामाशाहों व वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से फ्री जल सेवा समिति के द्वारा रेल यात्रियों को निशुल्क शीतल जल उपलब्ध करवाया जा रहा है। बरसो पूर्व समाज सेवी व भामाशाह स्वर्गीय रतन लाल सोलंकी,स्वर्गीय हरिकृष्ण अग्रवाल, स्वर्गीय सूरजमल भंडारी व अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने इस मानव सेवा के पुनीत कार्य की स्थापना की थी।

जो आज भी चौमहला के समाज सेवी व उत्साही युवकों द्वारा निर्बाध रूप से जारी है, और जनसेवा के कार्य को लगन से किया जा रहा है, जो मार्च से शुरू कर बरसात होने तक जारी रहता है।

Railway Free Water Service

शुभारंभ पर विधिवत पूजा कर, प्रसादी में मिठाई वितरण कर पुनीत कार्य की शुरुवात की गई ।

इस अवसर पर सुंदर लाल मीणा रिटायर्ड स्टेशन मास्टर, ओम प्रकाश निगम, समरथ भंडारी, पंकज गुप्ता, बीजू पंजाबी, दुलीचंद प्रजापति, जगदीश अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *