marketing society Elections 2023 मार्केटिंग सोयायटी में क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस का बोर्ड बना
Marketing Society Elections 2023: चौमहला-गंगधार क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष के शनिवार को हुये चुनाव में विधायक की मौजूदगी में हुई क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस समर्पित सूरज कुँवर 1 वोट से विजय रही।
शुक्रवार को गंगधार क्रय विक्रय सहकारी समिति चौमहला के संचालक मंडल के हुये चुनाव में A श्रेणी के सदस्यों के चुनाव में 5 कांग्रेस समर्पित व 1 भाजपा समर्पित उम्मीदार विजय हुआ था।
A श्रेणी के 33 मतदाताओं ने मत देकर 6 सदस्यों का चयन किया। वही B श्रेणी सदस्य के चुनाव पासा पलटते हुये सभी 5 सदस्य भाजपा समर्पित विजय हुए थे। B श्रेणी के लिये 492 मतदाताओं ने मतदान किया B श्रेणी के लिये 16 उम्मीदवार मैदान में थे।
शनिवार को अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव हुये जिसमे कांग्रेस की सूरज कुँवर पत्नी सुरेन्द्र सिह 1 वोट से विजय रही।
सूरज कुँवर को 6 तथा मधु कुँवर को 5 मत मिले। जैसे ही सूरज कुँवर की घोषणा हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया तथा विजय जुलूस निकाला। भाजपा के 6 सदस्य चुने जाने के बाद भाजपा का बोर्ड बनना तय लग रहा था।
शनिवार को विधायक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मतदान केन्द्र के बहार जमे रहे। विधायक की मौजूदगी में क्रॉस वोटिंग हुई।
निर्वाचन अधिकारी के अनुसार अध्यक्ष सुरज कुँवर,उपाध्यक्ष ईश्वरसिह, संचालक सदस्य भूपेंद्र सिंह,जशवंत सिह, प्रेम सिह,भवरसिंह, गोरधन लाल, अंगूर बाला, श्याम सिंह, मोहनलाल मीणा, मधु कुँवर निर्वाचित हुए।