WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahavir Jayanti 2023: चौमहला में महावीर जयंती पर निकली भव्य रथयात्रा

mahavir jayanti 2023: चौमहला में महावीर जयंती पर निकली भव्य रथयात्रा

Mahavir Jayanti 2023: चौमहला कस्बे में 4 मार्च 2023 मंगलवार के दिन भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रथ यात्रा निकाली गई तथा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।

सकल जैन समाज के नेतृत्व में मंगलवार सुबह जैन मंदिर से रथ यात्रा निकाली प्रारम्भ हुई, जिसमे बेंड बाजे, ढोल नगाड़े, भगवान की झांकी तथा रथ पर भगवान बिराजे हुये थे। रथ यात्रा चौमहला नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी एवं रथयात्रा में युवा ढोल की थाप पर जयकारा करते चल रहे थे, तो बालिका मण्डल व महिला मंडल डांडिया नृत्य करते चल रही थी।

नगर भ्रमण के पश्चात रथयात्रा का समापन सत्यनारायण मन्दिर परिसर में हुआ। यहां आयोजित धर्म सभा को गौतम जैन, राकेश धींग, मांगीलाल संचेती ने सम्बोधित किया।

दोपहर को स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया व मन्दिर में पंच कल्याणक पुजन हुआ। शाम को 108 दीपो से महाआरती भी हुई, आरती का लाभ नाथूलाल मनोहरलाल ओसवाल ने लिया। तथा रात्रि को आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभावन छात्र छात्राओं को सम्मानीत किया गया।

Mahavir Jayanti 2023 Chaumahla

महावीर जयंती के अवसर पर मूर्ति पूजक संघ अध्यक्ष केसरीमल जैन, हंसराज जैन, गौतम जैन, वीरेंद्र डोसी, दिनेश जैन, प्रमोद जैन, शीतल ओसवाल, पवन पिछोलिया, स्थानक जैन श्रावक संघ सचिव प्रकाश चन्द, शरद नवलखा, नवयुवक श्रावक संघ अध्यक्ष संजय तरसिंग, वीरेंद्र डोसी, सजंय जैन, आदित्य कटारिया, धर्मचन्द जैन, सजंय विजन, सुरेश जैन, ज्ञानचंद जैन सहित जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। रथयात्रा में लगभग सभी लोगो ने सफेद ड्रेस तथा गले मे केसरिया दुपटे डाल रखे थे।

महावीर जयंती जुलूस के दौरान पुलिस की माकूल व्यवस्था रही, उप पुलिस अधीक्षक प्रेमकुमार चौधरी, थाना प्रभारी राधेश्याम चोधरी रथयात्रा मे मौजूद रहे।

इस महावीर जयंती रथ यात्रा का चौमहला के विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों ने स्वागत किया।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now