मां का नेत्रदान हो सके इसलिए अगले दिन किया गया अंतिम संस्कार

चौमहला : झालावाड़ जिले के एसआरजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कल कोटा से आयी शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम ने सर्जिकल यूनिट में चोमेला निवासी महिला सरोज जैन का नेत्रदान प्राप्त किया। थोड़े समय पहले घर पर ही गिर जाने के बाद वह अस्पताल में भर्ती थी परंतु शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ जाने से उनका निधन हो गया।

शुरू से धार्मिक विचारों, साधु सत्संग के सानिध्य में रहने वाली सरोज जी के बेटे अरुण जैन और उनकी तीनों बेटियों सुनीता,प्रमिला और सीमा को दामाद मनोज ने सासू माँ के नेत्रदान के लिए प्रेरित किया । 

सभी की सहमति मिलने के उपरांत शाइन इंडिया फाउंडेशन के झालरापाटन निवासी,ज्योति मित्र विजय मेहता के अनुरोध पर कोटा से डॉ कुलवंत गौड़ तुरंत ही झालावाड़ के लिए रवाना हुए और उन्होंने मेडिकल कॉलेज में नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा किया। 

Image chomela

नेत्रदान की सरल प्रक्रिया को देखकर स्वयं मनोज जी ने अपने बड़े भाई संजय कुमार जैन के साथ निश्चय किया कि जल्दी ही वह चोमेला में नेत्रदान जागरूकता के लिए शिविर लगवाने का प्रयास करेंगे ।

नेत्रदान के उपरांत बेटे अरुण ने कहा कि नवरात्रि में माँ जी का दूर चले जाना, बहुत दुखदायी पल है,परंतु हमें सुकून है कि नेत्रदान के माध्यम से हम फिर भी उन्हें किन्हीं दो आंखों में जीवित रख पाएंगे । अरुण जी ने बताया कि नेत्रदान करवाने की वजह से माँ के अंतिम संस्कार को भी अगले दिन किया गया। यदि समय पर नेत्रदान की सुविधा झालावाड़ में ही मिल जाती,तो शायद अंतिम संस्कार भी समय पर हो जाता ।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *